राजस्थान के विधानसभा चुनावों में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है...ऐसे में किसी भी पार्टी का एक छोटे से छोटा कदम भी राजस्थान की राजनीति में हलचल मचा सकता है. कुछ ऐसी ही हलचल मची है राजस्थान कांग्रेस में...हलचल है हाथ के भीतरघात की...जी हां...हाथ के चुनाव से पहले हाथ का भीतरघात सामने आया है और इल्जाम लगे हैं गुटबाजी के...